'विकसित भारत' की आधारशिला रखने वाला बजट है : जेपी नड्डा

WhatsApp Channel Join Now
'विकसित भारत' की आधारशिला रखने वाला बजट है : जेपी नड्डा


नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 2024-25 'विकसित भारत' की आधारशिला रखने वाला बजट है। उन्हाेंने कहा कि इस बजट में मातृ शक्ति के आगे बढ़ने की छाप है, कृषि विकास का आधार भी है। नौजवानों को आगे बढ़े के लिए खुला आसमान है, गरीबों के चेहरे पर लाने वाली मुस्कान भी है। यह रोजगार के सृजन के प्रति समर्पित बजट है। ये बजट सिर्फ एक दस्तावेज नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'विकसित भारत के दृष्टिकोण की दिशा में मार्गदर्शन करने वाला एक रोडमैप है, जो भारत को एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में स्थापित करता है।

मंगलवार को बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि सावधानीपूर्वक तैयार किया गया यह दूरदर्शी बजट हमारे देश के विकास में एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है। 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को संबोधित करके, यह प्रगति में तेजी लाने और समावेशी विकास प्रदान करने का वादा करता है। बजट को युवाओं और महिलाओं से लेकर किसानों और वंचितों तक सभी के लिए अवसर प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि समाज के हर वर्ग को हमारी साझा प्रगति से लाभ मिले।

बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी 3.0 का पहला बजट भारत के समावेशी विकास, सतत विकास और आर्थिक लचीलेपन का प्रमाण है। यह दूरदर्शी बजट न केवल राष्ट्र की तात्कालिक जरूरतों को संबोधित करता है, बल्कि बुनियादी ढांचे के विकास, तकनीकी नवाचार और सामाजिक कल्याण को प्राथमिकता देते हुए दीर्घकालिक समृद्धि के लिए एक मजबूत रूपरेखा भी तैयार करता है। यह अधिक समृद्ध और न्यायसंगत भारत का मार्ग प्रशस्त करता है। दूरदर्शी नीतियां और रणनीतिक निवेश विकास को गति देने, नौकरियां पैदा करने और सभी नागरिकों के लिए जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए तैयार है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story