जेपी नड्डा ने वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के दिवंगत महासचिव गुयेन फु ट्रोंग को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के दिवंगत महासचिव गुयेन फु ट्रोंग को श्रद्धांजलि देने के लिए वियतनाम दूतावास का दौरा किया। वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के दिवंगत महासचिव गुयेन फु ट्रोंग जिन्होंने भारत-वियतनामी संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
जेपी नड्डा ने उनके परिवार और वियतनाम के लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी के दिवंगत महासचिव गुयेन फु ट्रोंग के भारत-वियतनाम संबंधों को मजबूत करने में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और वियतनाम के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।