जेपी नड्डा ने देशव्यापी अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' के अंतर्गत लगाया पौधा

WhatsApp Channel Join Now
जेपी नड्डा ने देशव्यापी अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' के अंतर्गत लगाया पौधा


नई दिल्ली, 17 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशव्यापी अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' अंतर्गत एक पौधा लगाया।

आज जेपी नड्डा ने एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि वृक्ष हमारी हरित वसुंधरा के सौंदर्य और समस्त चराचर जगत के जीवन आधार हैं। हमारी संस्कृति के विभिन्न उत्सव, पर्व व त्योहार इन्हें समर्पित हैं जिनमें वृक्षों की पूजा-अर्चना की जाती है।

उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि सभी लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए और वात्सल्य प्रेम के प्रतीक माँ समान प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए अवश्य वृक्षारोपण करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story