नड्डा ने दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

WhatsApp Channel Join Now
नड्डा ने दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए


नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बुधवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 'स्वास्थ्य जांच शिविर' का शुभारंभ किया गया।

जेपी नड्डा ने इस मौके पर कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, हमारे पथ-प्रदर्शक श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय के दूरदर्शी विचार और समावेशी चिंतन ने आत्मनिर्भर व विकसित भारत की आधारशिला तैयार की है। आपके द्वारा 'अंत्योदय' के सर्वस्पर्शी विचार परंपरा से राष्ट्रोत्कर्ष और जनसेवा के दिखाए गए मार्ग हम कोटिशः भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रेरणा हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story