प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत जल्द ही बनेगा विकसित देश: जे पी नड्डा

प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत जल्द ही बनेगा विकसित देश: जे पी नड्डा
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत जल्द ही बनेगा विकसित देश: जे पी नड्डा


नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'सक्षम भारत', 'आत्मनिर्भर भारत' और 'विकसित भारत' का निर्माण करने का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य निर्धारित किया है। केवल मोदी जैसा महान नेता ही इस लक्ष्य को साकार करने में मदद कर सकता है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत जल्द ही एक विकसित देश बनेगा।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा गुरुवार को पार्टी मुख्यालय विस्तार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नमो नवमतदाता सम्मेलन काे संबोधित कर रहे थे। नड्डा ने पांच सौ साल के संघर्ष के बाद अयोध्या में रामजन्मभूमि पर निर्मित मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और उनका आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर लगभग 5,800 स्थानों से बड़ी संख्या में डिजिटल माध्यम से जुड़े नवमतदाताओं का स्वागत करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि इस सपने को साकार करने का सामर्थ्य दुनिया ने देखा है और लोहा भी माना है। इस बात का पूरा विश्वास है कि हम सक्षम भारत, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत बनके रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में 60 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या 35 वर्ष से कम उम्र की है। देश को सक्षम, आत्मनिर्भर, विकसित बनाने का कार्य युवा उमंग, उत्साह के माध्यम से पूरा होगा। नारी शक्ति वंदन विधेयक को पारित करने का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि 30 सालों से लंबित यह विधेयक प्रधानमंत्री ने तीन दिन में पारित किया। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजयुमो के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या सहित कई नेता मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने नमो मतदाता अभियान के तहत एक करोड़ युवा वोटरों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है । 25 जनवरी को भाजपा करीब 5800 जगहों पर नमो नव मतदाता कार्यक्रम कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/सुनील /सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story