सीताराम येचुरी के निधन पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जताया शाेक
नई दिल्ली, 12 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीपीआई(एम) नेता सीताराम येचुरी के निधन पर शोक जताया है। नड्डा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने संदेश में कहा कि वामपंथी आंदोलन के दिग्गज और भारतीय राजनीति में एक कद्दावर शख्सियत कॉमरेड सीताराम येचुरी के निधन से गहरा सदमा और दुख हुआ।
जेपी नड्डा ने कहा कि कॉमरेड सीताराम येचुरी एक निडर नेता थे जिनकी न्याय के प्रति प्रतिबद्धता कम उम्र से ही स्पष्ट हो गई थी, क्योंकि वह एक छात्र नेता के रूप में साहसपूर्वक आपातकाल के खिलाफ खड़े हुए थे। श्रमिक वर्ग, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय, समानता और प्रगतिशील मूल्यों के प्रति उनके समर्पण ने एक विशिष्ट करियर को आकार दिया जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि उनके साथ हुई ज्ञानवर्धक बातचीत को हमेशा याद रखेंगे। इस कठिन समय में उनके परिवार और साथियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।