फार्मा सेक्टर भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण साबित हो रहा हैः नड्डा

WhatsApp Channel Join Now
फार्मा सेक्टर भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण साबित हो रहा हैः नड्डा


नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। भारत के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और देशभर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) में आयोजित भव्य कार्यक्रम में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, आयुष मंत्रालय, फार्मास्यूटिकल्स विभाग, रसायन और उर्वरक मंत्रालय और श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में कई स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी। साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं का कुल परिव्यय 12,855 करोड़ रुपये से अधिक है। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री, डॉ. मनसुख मंडाविया, केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री, प्रतापराव जाधव इस अवसर पर शोभा करंदलाजे और दक्षिणी दिल्ली सांसद (लोकसभा) रामवीर सिंह बिधूड़ी भी उपस्थित थे।

इस मौके पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने जो योजनाएं बनाईं, जो कार्यक्रम बनाएं, जो नीतियां बनाईं, वो स्वास्थ्य को नई दिशा में ले जाने में कारगर सिद्ध हुईं हैं। ये योजनाएं भारत को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के साथ आम व्यक्ति को उसका लाभ पहुंचा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फार्मा सेक्टर भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। विगत 10 वर्षों में देश में 22 ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) स्थापित किए गए। धनतेरस के दिन को स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य के इंफ्रास्ट्रक्चर को समर्पित किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज प्रस्तुत की गई स्वास्थ्य नीति की दो विशेषताएं हैं। पहली, यह कि स्वास्थ्य नीति होलिस्टिक है यानी समग्र है; इसमें निवारक, प्रचारात्मक, उपचारात्मक, पुनर्वासात्मक और उपशामक सभी पहलुओं का ध्यान रखा गया है। दूसरी यह कि सभी विधाओं को एक छत के नीचे लाकर आपने स्वास्थ्य नीति को और समृद्ध किया है। जो बहुत महत्वपूर्ण है और इसे हमेशा याद रखा जाएगा।

उन्होंने यह भी दोहराया कि केंद्र सरकार 70 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी बुजुर्ग व्यक्ति, किसी भी महिला, किसी भी जाति, किसी भी समुदाय और किसी भी क्षेत्र के लोगों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करेगी और उनके इलाज की निःशुल्क व्यवस्था करेगी औऱ यह सुविधा जीवन भर उपलब्ध रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story