रक्तदान के लिए सभी को आगे आना चाहिएः जेपी नड्डा

WhatsApp Channel Join Now
रक्तदान के लिए सभी को आगे आना चाहिएः जेपी नड्डा


नई दिल्ली, 14 जून (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने विश्व रक्तदान दिवस (14 जून) के अवसर पर कहा कि यह दिवस हमें रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक साथ लाता है। यह दुनियाभर में उन लोगों की मदद करके लाखों लोगों की जान बचाता है जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। फिर भी, कई लोग गलत सूचना और डर के कारण हिचकिचाते हैं। आइए इस दिन का उपयोग मिथकों को तोड़ने और अधिक लोगों को रक्तदान करने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए करें।

नड्डा ने शनिवार को एक्स पोस्ट में कहा कि इस वर्ष की थीम, 'रक्त दें, आशा दें: साथ मिलकर हम जीवन बचाते हैं' हमें याद दिलाती है कि रक्तदान सरल, सुरक्षित है और इसका बहुत बड़ा प्रभाव हो सकता है। हमें एक साथ मिलकर इस सामाजिक उद्देश्य के लिए एकजुट होना चाहिए और वास्तव में जीवन बदलने वाली किसी चीज़ का हिस्सा बनना चाहिए।

14 जून को डॉ. कार्ल लैंडस्टीनर का जन्मदिन होता है और ऐसा कहते हैं कि यह दिन डॉ. कार्ल को समर्पित है, क्योंकि उन्होंने ही ब्लड ग्रुप सिस्टम (ए, बी, एबी, ओ) की खोज की थी, जो रक्तदान और एक से दूसरे व्यक्ति में रक्त चढ़ाने के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान है। उनके इस योगदान के लिए 1930 में कार्ल लैंडस्टीनर को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Share this story