जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता किया गया नामित, केन्द्रीय मंत्रियों ने दी बधाई

जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता किया गया नामित, केन्द्रीय मंत्रियों ने दी बधाई
WhatsApp Channel Join Now
जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता किया गया नामित, केन्द्रीय मंत्रियों ने दी बधाई


नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता नामित किया गया है। उच्च सदन में नड्डा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की जगह लेंगे। जेपी नड्डा के सदन का नेता बनने पर कई अन्य केन्द्रीय मंत्रियों ने भी उन्हें बधाई दी है।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट करके केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी कुशल कार्यशैली और विशाल राजनीतिक अनुभव निस्संदेह उच्च सदन में नए मानक स्थापित करेगा और हमारे देश की प्रगति में योगदान देगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story