जेपी नड्डा ने की दक्षिण भारत के छात्रों से की मुलाकात
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जानो पहल के तहत शुक्रवार को यहां भाजपा मुख्यालय में दक्षिण भारत के विभिन्न कॉलेज के छात्र पहुंचे। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'भाजपा को जानो' पहल के तहत भाजपा मुख्यालय में दक्षिण भारत के विभिन्न कॉलेजों के इन छात्रों से बातचीत की और उन्हें पार्टी के बारे में बताया।
तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल के अलग-अलग कॉलेजों के ये 70 छात्र दो दिवसीय दिल्ली के दौरे पर हैं। गुरुवार को युवा प्रतिनिधिमंडल ने नई संसद और भारत मंडपम का भी दौरा किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।