जे पी नड्डा ने की नायब सैनी और मोहन लाल बड़ौली से मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
जे पी नड्डा ने की नायब सैनी और मोहन लाल बड़ौली से मुलाकात


जे पी नड्डा ने की नायब सैनी और मोहन लाल बड़ौली से मुलाकात


नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को अपने आवास पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली से मुलाकात कर जीत के लिए बधाई दी। यह जानकारी उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर साझा की।

जेपी नड्डा ने कहा कि वे दिल्ली स्थित आवास पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली से भेंट कर हरियाणा में भाजपा की अभूतपूर्व विजय की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की जीत की हैट्रिक संगठन पदाधिकारियों और हमारे कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। इसके लिए भाजपा हरियाणा के सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन। भाजपा 'विकसित हरियाणा' के संकल्प की सिद्धि हेतु संकल्पित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story