जेपी नड्डा ने लालकृष्ण आडवाणी की भाजपा सदस्यता का किया नवीनीकरण

WhatsApp Channel Join Now
जेपी नड्डा ने लालकृष्ण आडवाणी की भाजपा सदस्यता का किया नवीनीकरण


नई दिल्ली, 05 सितंबर (हि.स.)। भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत गुरुवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की सदस्यता को नवीनीकृत करने के लिए दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर पहुंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और उनकी पार्टी सदस्यता का नवीनीकरण किया।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने मीडिया को बताया कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और उनकी भाजपा सदस्यता का नवीनीकरण किया। दुनिया में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और लालकृष्ण आडवाणी के मार्गदर्शन में लाखों कार्यकर्ता कई दशकों से काम कर रहे हैं। अरुण सिंह ने कहा कि जिस तरह से आडवाणी ने भारतीय राजनीति में कार्य संस्कृति को आकार दिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को कई अलग-अलग तरीकों से पार्टी के मूल्यों और संस्कृति के अनुसार काम करने के लिए प्रेरित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story