जेपी नड्डा ने की सेंट किट्स और नेविस के विदेश मंत्री से मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
जेपी नड्डा ने की सेंट किट्स और नेविस के विदेश मंत्री से मुलाकात


नई दिल्ली, 6 अगस्त (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को सेंट किट्स और नेविस के विदेश मंत्री डॉ. डेन्ज़िल डगलस से मुलाकात की। इस दौरान भारत और सेंट किट्स औऱ नेविस के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक सहयोग पर चर्चा की गई।

आज इस मुलाकात के बारे में एक्स मंच पर तस्वीरें साझा करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि डॉ. डेन्जिल डगलस से मुलाकात काफी महत्वपूर्ण रही। भारत और सेंट किट्स और नेविस के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक सहयोग पर चर्चा हुई। हम चिकित्सा शिक्षा, गैर-संचारी रोग, फार्मास्युटिकल क्षेत्र और चिकित्सा मूल्य यात्रा जैसे विशिष्ट क्षेत्रों में आगे सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यह सार्थक बैठक हमारे रणनीतिक और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story