अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात

अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात


नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निमंत्रण पर दक्षिण अफ्रीका की सत्ताधारी पार्टी अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दिल्ली पहुंचा। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के तहत मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल और भाजपा नेता संबंधित दलों की विचारधारा और कार्यप्रणाली पर जानकारी का आदान-प्रदान करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में फिकिले मबालुला (एएनसी के महासचिव), एल्विन बोट्स (आईआर और सहयोग के उप मंत्री और एएनसी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य), चेसलिन एडवर्ड मोस्टर, फिलिप मुसेकवा (कार्यालय प्रमुख, महासचिव का कार्यालय, एएनसी) शामिल हैं। यह यात्रा पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर जेपी नड्डा द्वारा शुरू किए गए वैश्विक आउटरीच कार्यक्रम, बीजेपी को जानें का हिस्सा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story