जेपी नड्डा ने की लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात, भारत रत्न के लिए दी बधाई

जेपी नड्डा ने की लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात, भारत रत्न के लिए दी बधाई
WhatsApp Channel Join Now
जेपी नड्डा ने की लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात, भारत रत्न के लिए दी बधाई


नई दिल्ली, 6 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और उन्हें भारत रत्न दिए जाने पर बधाई दी।

मुलाकात के बाद जे पी नड्डा ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता, हमारे आदर्श आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी को 'भारत रत्न' दिए जाने के निर्णय के बाद उनके आवास पर आत्मीय भेंट कर शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र व राजनीति को सशक्त, सुचितापूर्ण व श्रेष्ठ बनाने में आडवाणीजी का योगदान अविस्मरणीय है। राष्ट्रप्रेम व जनसेवा की प्रबल भावना का सृजन जन-जन में साकार करने के लिए किए गए उनके कार्य भाजपा के कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरणा प्रदान करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story