भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में


नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा आज अपने गृहराज्य हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाजपा ने नड्डा के कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।

भाजपा के अनुसार, नड्डा दोपहर करीब 1ः30 बजे सिरमौर में पार्टी के नवनिर्मित जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। साथ ही जिला भाजपा कार्यालय देहरा की पट्टिका का लोकार्पण भी करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story