जेपी नड्डा का कोलकाता में सांस्कृतिक दौरा, बेलूर मठ में की पूजा

WhatsApp Channel Join Now
जेपी नड्डा का कोलकाता में सांस्कृतिक दौरा, बेलूर मठ में की पूजा


कोलकाता, 10 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार सुबह हावड़ा स्थित रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ का दौरा किया। इस महत्वपूर्ण यात्रा में उनके साथ राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद थे। नड्डा की यह यात्रा महाष्टमी के दिन हुई, जिससे इस दौरे का सांस्कृतिक महत्व और भी बढ़ गया।

इस दिन भर चलने वाले दौरे की शुरुआत सुबह 11 बजे के आसपास हुई। इसके बाद, नड्डा ने कोलकाता के सेंट्रल इलाके में स्थित संतोष मित्रा स्क्वायर के दुर्गा पूजा पंडाल का दौरा करने की योजना है। इसके साथ ही नड्डा एक बैठक में भी शामिल होने वाले हैं, जहां कई प्रतिष्ठित हस्तियों के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करने के लिए एकत्रित होना है। यह बैठक केंद्र सरकार द्वारा बंगाली भाषा को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता देने के फैसले के सम्मान में आयोजित की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story