भाजपा अध्यक्ष नड्डा सोलन और शिमला में 5 जनवरी को करेंगे जनसभा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का होगा नागरिक अभिनंदन
सोलन माॅल रोड पर जेपी नड्डा का रोड शो होगा
शिमला, 1 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 5 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह सोलन में एक रोड करेंगे। साथ ही तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं की ओर से अध्यक्ष नड्डा का नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने सोमवार को बताया कि तीन राज्यों में भाजपा को मिली प्रचण्ड जीत के बाद जेपी नड्डा की सोलन और शिमला में जनसभाओं का आयोजन जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र के लोग सोलन व शिमला में जगत प्रकाश नड्डा का स्वागत करेंगे। सबसे पहले प्रातः 9 बजे सोलन माॅल रोड पर जेपी नड्डा का रोड शो होगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे होटल पीटरहाॅफ शिमला में अभिनंदन समारोह होगा। डॉ बिंदल ने बताया कि सायंकाल 6 बजे भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की कोर ग्रुप की बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा संबोधित करेंगे।
राजीव बिंदल ने कहा कि तीन बड़े राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत ने देश का संपूर्ण माहौल भाजपामय कर दिया है और नरेन्द्र मोदी देश के अभिजीत नेता के रूप में उभरे हैं। बिंदल ने कहा कि 2024 का वर्ष एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का वर्ष शुरू हुआ है और मोदी व भाजपा के साथ ही देश की तरक्की सुनिश्चित होनी है। नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया का सबसे श्रेष्ठ राष्ट्र बनाने का काम शुरू किया है और हम सब लोगों को मिलकर उसे पूरा करना है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील /सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।