जनसभा और बैठक के माध्यम से यूपी की चुनावी थाह ले गये जेपी नड्डा

जनसभा और बैठक के माध्यम से यूपी की चुनावी थाह ले गये जेपी नड्डा
WhatsApp Channel Join Now
जनसभा और बैठक के माध्यम से यूपी की चुनावी थाह ले गये जेपी नड्डा


जनसभा और बैठक के माध्यम से यूपी की चुनावी थाह ले गये जेपी नड्डा


लखनऊ, 09 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुरुवार को उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष ने चित्रकूट व फतेहपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और शाम को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ दो बैठकें की। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर बैठक में जेपी नड्डा के साथ भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष भी उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने भाजपा विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चौथे व पांचवे चरण की सीटों को जीतने की रणनीति पर मंथन हुआ।

जगत प्रकाश नड्डा सायं 06 बजे के करीब बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय लखनऊ पहुंचे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पांचवें चरण के लोकसभा क्षेत्रों के विधानसभा सदस्यों तथा विधान परिषद सदस्यों के साथ बैठक कर चुनावी कार्यक्रमों की समीक्षा की।

वहीं दूसरी बैठक लखनऊ कलस्टर के तहत लोकसभा क्षेत्र लखनऊ, उन्नाव, मोहनलालगंज एवं रायबरेली के लोकसभा संयोजकों, प्रभारियों, विधानसभा संयोजक व प्रभारियों, जिलाध्यक्ष व जिलाप्रभारियों सहित लोकसभा विस्तारकों के साथ की। जेपी नड्डा ने कहा कि समय कम है सभी लोग समन्वय बनाकर काम करें।

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बैठकों में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, पूर्व मंत्री रामपति शास्त्री, एमएलसी लालजी प्रसाद निर्मल, विधायक डॉ नीरज बोरा, विधायक राजेश्वर सिंह, एमएलसी अंगद सिंह व मुकेश शर्मा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story