नड्डा ने पूर्व भाजपा सांसद थिरु मास्टर मथन के निधन पर शोक व्यक्त किया
नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और तमिलनाडु के नीलगिरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से दो बार सांसद रहे थिरु मास्टर मथन का शनिवार को निधन हो गया । थिरू मास्टर मथन के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।
उन्होंने एक्स पर कहा कि पूर्व भाजपा सांसद थिरु मास्टर मथन जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। उन्होंने अपना जीवन समाज की भलाई और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। तमिलनाडु में पार्टी की जड़ों और विचारधारा को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।