भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 सितम्बर काे आयेंगे बिहार

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 सितम्बर काे आयेंगे बिहार


पटना, 24 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 सितम्बर काे बिहार आ रहे है। पटना के पार्टी कार्यालय में वे सांसदाें, विधायकाें एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

मीडिया विभाग के संयाेजक दानिश इकबाल ने मंगलवार काे बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हर राज्य में सदस्यता अभियान काे लेकर जा रहे है एवं बैठक कर रहे है। इसी क्रम में 28 सितम्बर काे वे बिहार आ रहे है। बिहार आने के बाद वे सीधे पार्टी कार्यालय में पहुंचेंगे, जहां विधायकाें, सांसदाें एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ सदस्यता अभियान पर मंथन करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष तीन से चार घंटे पटना में रहेंगे।

भाजपा की तरफ से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। बिहार भाजपा की तरफ से दावा किया गया है कि अब तक सिर्फ फॉर्म भरकर 13 लाख से अधिक भाजपा के सदस्य बने हैं। वहीं, मिस्डकॉल से सदस्य बनने वालों की संख्या बहुत अधिक है। 2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story