मानवता के लिए समर्पित रहा यीशु मसीह का जीवन : नड्डा
नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जीवन मानवता के लिए समर्पित रहा है।
नड्डा सोमवार को क्रिसमस के मौके पर दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च में प्रार्थना सभा में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह सभी से प्रार्थना करते हैं कि प्रभु यीशु ने जो रास्ता सुझाया है, उस पर चलें। यीशु ने मानवता, शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। हम सभी को उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए।
नड्डा ने कहा कि आज यीशु की शिक्षा व संदेश को याद करने का दिन है। वह क्रिसमस के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हैं। आज के दिन हम यीशु मसीह को याद करते हैं, जिन्होंने अपना जीवन मानवता के लिए समर्पित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।