स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत नड्डा ने दिल्ली के पशुपतिनाथ मंदिर में किया श्रमदान
नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। स्वच्छ तीर्थ अभियान के अंतर्गत गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दिल्ली के विश्वास नगर में पशुपतिनाथ मंदिर में श्रमदान दिया। इस दौरान मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना भी की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' से पहले मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है। इस अभियान के अंतर्गत सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ता देश भर के धार्मिक स्थलों में श्रमदान कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।