जेपी नड्डा ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता अभियान की समीक्षा की
पटना, 28 सितंबर (हि.स.)। बिहार के एक दिवसीय दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से नड्डा सीधे सप्तमूर्ति पहुंचे, जहां माल्यार्पण करने के बाद वे सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां भाजपा के सांसदाें, विधायकाें एवं एमएलसी के साथ उन्होंने बैठक की। बैठक में अगले साल 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की सदस्यता अभियान की समीक्षा की।
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा ने 25 लाख ऑनलाइन सदस्यता और लगभग 14 लाख मैनुअल सदस्यता को पार कर लिया है। कुल मिलाकर सदस्यता लगभग 40 लाख हो गई है।
इससे पूर्व पटना एयरपाेर्ट पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री-सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत पार्टी के कई सांसदों व विधायकों ने उनका स्वागत किया। उनके स्वागत में पटना हवाई अड्डे से लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय तक की सड़कें पार्टी के पोस्टर, बैनर और झंडों से पटी थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।