पत्रकार मुकेश काे बेरहमी से मारा गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आई बर्बरता

WhatsApp Channel Join Now
पत्रकार मुकेश काे बेरहमी से मारा गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आई बर्बरता


बीजापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जाे तथ्य सामने आए हैं उससे पता चलता है कि पत्रकार मुकेश काे बेरहमी से मारा गया था। मुकेश के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया गया था। उसकी पांच पसलियां और गर्दन की हड्डी टूटी मिली हैं, इसके अलावा हाथ की हड्डी दो टुकड़ों में टूटी थीं। सिर पर भी चोट के 15 गंभीर निशान पाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक जनवरी को अचानक लापता हो गए थे। तीन जनवरी को बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के ठिकाने के सेप्टिक टैंक से मुकेश का शव बरामद किया गया था। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या में शामिल तीन आरोपित रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए हैं। वहीं घटना के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपित सुरेश चंद्राकर को भी एसआईटी की टीम ने पकड़ लिया है। पुलिस ने सुरेश चंद्राकर के कुछ बैंक अकाउंट को सीज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story