जार्डन के किंग ने प्रधानमंत्री से की बात, आतंकी हमले की निंदा की

WhatsApp Channel Join Now
जार्डन के किंग ने प्रधानमंत्री से की बात, आतंकी हमले की निंदा की


नई दिल्ली, 24 अप्रैल (हि.स.)। जार्डन के किंग अब्दुल्ला इब्न अल-हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टेलीफोन पर बात की और पहलगाम के जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसकी जानकारी दी है। किंग अब्दुल्ला ने निर्दोष लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस बात पर सहमति जताई है कि आतंक के हर रूप की निंदा की जानी चाहिए और इसे किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता।

वहीं प्रधानमंत्री ने एकजुटता के संदेश के लिए किंग अब्दुल्ला (द्वितीय) को धन्यवाद दिया और इस जघन्य हमले के पीछे के अपराधियों और लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भारत के लोगों की भावनाओं को साझा किया।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story