भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच कमलनाथ ने दिल्ली पहुंच कर तोड़ी चुप्पी

भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच कमलनाथ ने दिल्ली पहुंच कर तोड़ी चुप्पी
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच कमलनाथ ने दिल्ली पहुंच कर तोड़ी चुप्पी


भोपाल, 17 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ अपने समस्त दौरे रद्द कर शनिवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे। इसके बाद सियासी गलियारों में उनके भाजपा में शामिल होने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि, दिल्ली में ने भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर कहा कि इनकार करने की बात नहीं है, अगर ऐसी कोई बात होगी तो मैं सबसे पहले खबर करूंगा।

दरअसल, विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से कमलनाथ मध्य प्रदेश की राजनीति से दूर होते चले गए। हालांकि, राज्यसभा चुनाव में उनका नाम चला था, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया और राज्यसभा के लिए उम्मीदवार अशोक सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया। अब शनिवार को कमलनाथ अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली दौरे को उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलों से जोड़ कर देखा जा रहा है।

अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस बीच पूर्व मंत्री व कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले सज्जन सिंह वर्मा ने शनिवार दोपहर अपना एक्स हैंडल प्रोफाइल बदल दिया है। इसमें भी कांग्रेस का चिन्ह नदारद है।

कमलनाथ के कांग्रेस में शामिल होने की सुगबुगाहट को देखते हुए अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी कमलनाथ ट्रेंड कर रहा है, जिसमें कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, पिछले दिनों जब कमलनाथ से उनके भाजपा में जाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था। इधर, छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने भी अपने तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर अपने बायो से कांग्रेस नाम हटा दिया है और फिलहाल उनके नाम के आगे सिर्फ छिंदवाड़ा सांसद लिखा है।

सुमित्रा महाजन ने भाजपा से चुनाव लड़ने का दिया ऑफर

पूर्व लोकसभा स्पीकर और पूर्व इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन ने पिछले दिनों कमलनाथ को जय सियाराम के नारे के साथ कमलनाथ को भाजपा में आने का निमंत्रण दिया था। उन्होंने कहा था कि यदि विकास पसंद है तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कमलनाथ के भाजपा में आने के सवाल पर कहा था कि जो लोग भाजपा की विचारधारा के साथ चलने में विश्वास करते हों, उनका हमारी पार्टी स्वागत करती है। ऐसे लोग जिनके मन में कांग्रेस द्वारा रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में न जाने के निर्णय को लेकर पीड़ा है, उनका स्वागत है।

भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर कमलनाथ और नकुलनाथ की कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में जय श्रीराम लिखा है।

हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि कमलनाथ छिंदवाड़ा में हैं। मेरी कल रात उनसे बात हुई है। जिस व्यक्ति ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के साथ की थी, वे उस समय उनके साथ खड़े थे, जब पूरी जनता पार्टी और केंद्र की सरकार इंदिरा गांधी को जेल भेज रही थी। आप उनसे उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं कि वे सोनिया गांधी के परिवार को छोड़ कर जाएंगे।

प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने अटकलों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ और नकुलनाथ से फोन पर बात हुई है। वे लगातार संपर्क में हैं। ये खबरें निराधार हैं। क्या आप सपने में भी सोच सकते हैं कि इंदिरा जी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है, जिनके नेतृत्व में दो महीने पहले हमने चुनाव लड़ा। जिन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता अपना सबकुछ न्योछावर करता रहा, क्या वे कांग्रेस को छोड़ कर जा सकते हैं?

कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि कमलनाथ के काम, उनकी सेवा को देखते हुए तो ऐसा नहीं लगता है। पार्टी से उनकी नाराजगी क्या होगी। पार्टी से दूसरे लोग नाराज हो सकते हैं, लेकिन जहां हाईकमान से भी ज्यादा उनकी चलती हो, ऐसी स्थिति में उपेक्षा का कोई सवाल ही नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story