जेएनयू में भड़काऊ नारेबाजी करने वालों पर हो सख्त कार्रवाईः विहिप
नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ हुई भड़काऊ नारेबाजी को लेकर चिंता जताई और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने मंगलवार को एक्स पोस्ट में कहा कि यह सोच कहां से आती है? इसका संरक्षक कौन है और इसका मास्टरमाइंड कौन है? इन नारों और इसके पीछे की विचारधारा की जांच हो और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि जेएनयू जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों को जानबूझकर बदनाम करने की कोशिशों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। शिक्षा के मंदिरों में इस तरह की राष्ट्र-विरोधी गतिविधियां अस्वीकार्य हैं और समाज को इससे सबक लेना चाहिए।
बंसल ने कहा कि न्यायपालिका पहले ही शरजील इमाम और उमर खालिद जैसे लोगों के बारे में कड़ी टिप्पणियां कर चुकी है, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने पूरे देश को जिहाद की आग में धकेलने की कोशिश की थी। ये लोग पिछले पांच सालों से जेल में हैं, इसलिए इससे दूसरों को सबक लेना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि जेएनयू के सुरक्षा विभाग ने दिल्ली पुलिस को विश्वविद्यालय परिसर में कथित रूप से आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे लगाने के मामले में शिकायत दी है। घटना सोमवार रात की है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

