प्रो मोहम्मद शकील ने संभाला जामिया के कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार

प्रो मोहम्मद शकील ने संभाला जामिया के कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार
WhatsApp Channel Join Now
प्रो मोहम्मद शकील ने संभाला जामिया के कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार


नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. मोहम्मद शकील ने बुधवार को विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार संभाल लिया है।

प्रो. शकील विश्वविद्यालय के नियमित कुलपति के पदभार ग्रहण तक पद पर रहेंगे। वह वर्तमान में विश्वविद्यालय के सबसे वरिष्ठ प्रोफेसर हैं। उन्होंने बी.टेक. एवं एम.टेक. की डिग्री अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू), अलीगढ़ से प्राप्त की और बाद में रूड़की विश्वविद्यालय से पीएचडी की। वह नवंबर 1986 में जामिया में लेक्चरर के रूप में शामिल हुए थे और बाद में उन्हें क्रमशः वर्ष 1992 और 2000 में रीडर और प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत किया गया था।

कार्यवाहक कुलपति का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रोफेसर शकील ने कहा कि वह हर स्तर पर विश्वविद्यालय के हितों की रक्षा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। विश्वविद्यालय के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने कुलपति के कार्यालय जाकर उन्हें बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story