प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के सशक्तीकरण पर दिया जोर: जितेन्द्र सिंह

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के सशक्तीकरण पर दिया जोर: जितेन्द्र सिंह


नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि आज के रोजगार मेले की खास बात यह रही कि बांटे गए कुल नियुक्ति पत्रों में करीब 21 फीसदी नियुक्ति पत्र महिलाओं को दिए गए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दस लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था, उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए यह रोजगार मेले की दसवीं श्रृंखला थी। यूपीए के कार्यकाल से तुलना करें तो करीब 6 फीसदी नियुक्तियां महिलाओं की होती थीं, जो प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में ये 12 से 13 फीसदी हो गई हैं। फिर चाहे संसद में महिला आरक्षण कानून पास कराना हो या फिर फौज में स्थायी कमिशन देना हो मोदी जी की प्राथमिकता महिलाओं का सशक्तीकरण रहा है। उन्होंने कहा कि जिन सेक्टरों को पहले सरकार प्राथमिकता नहीं देती थी, अब उन्हें प्राथमिकता दी गई है। उदाहरण के तौर पर रेलवे का क्षेत्र इसमें पहले बिछाई जाने वाली रेलवे लाइनों के मुकाबले अब दोगुनी संख्या में ट्रैक बिछाने का काम किया जा रहा है।

शनिवार को नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित रोजगार मेले में पहुंची केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। जो लोग भारत की प्रगति नहीं देखना चाहते, उन्हें जाहिर तौर पर दिक्कत हो रही होगी। छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि वहां सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार है। सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता आये और भ्रष्टाचार खत्म हो, इसके लिए रोजगार मेला जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story