उत्तराखंड : चीला बैराज के पास जीप का टायर फटा, वन रेंजर और दारोगा सहित चार लोगों की मौत
-ऋषिकेश लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, जीप में 10 लोग थे सवार
ऋषिकेश, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के योग नगरी ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत चीला बैराज रोड पर एक जीप का टायर फटने से जीप के पेड़ से टकरा गई, जिसमें चीला वन विभाग के रेंजर, वन दारोगा सहित चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। जीप में 10 लोग सवार बताए गए हैं।
वन अधिकारी जीप से चीला बैराज से ऋषिकेश की ओर आ रहे थे कि बैराज से ढाई सौ मीटर ऋषिकेश की तरफ जीप का टायर फट गया और जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गई। इसकी सूचना पर एसडीआरएफ और थाना लक्ष्मण झूला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएएफ और पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर जीप के अंदर से चीला रेंज के रेंज अधिकारी शैलेश घिल्ड़ियाल, वन दारोगा सैफ अली, प्रमोद ध्यानी, कुलराज सिंह को बाहर निकाला, जिनकी मौत हो गई थी जबकि 6 घायलों को एम्स लाया गया है। उनकी शिनाख्त की जा रही है। एसडीआरएफके प्रभारी कवींद्र सजवाण ने इसकी पुष्टि की है।जीप में कुल 10 लोग सवाल बताए गए हैं। एसडीआरएफ अभी नहर में भी रेस्क्यू अभियान चला रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।