झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी: शिवराज सिंह चौहान

WhatsApp Channel Join Now
झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी: शिवराज सिंह चौहान


बोकारो, 24 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संघर्ष का शंख फूंक दिया गया है। आज ब्राह्मण समाज ने स्वस्तिवाचन किया है और आशीर्वाद दिया है। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की ओर से वचन देता हूँ कि हम झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदल देंगे। केंद्रीय मंत्री बोकारो में मंगलवार काे आयोजित परिवर्तन सभा को संबोधित कर रहे थे।

शिवराज सिंह ने कहा कि झारखंड में अन्याय और अपराध की पराकाष्ठा हो चुकी है। हेमंत सरकार चार साल तक कुछ नहीं करती, और चुनाव के समय भर्तियां निकालती है, जिससे 15 बच्चों की मृत्यु हो जाती है। माँ ने सपना देखा था कि उसका बच्चा कॉन्स्टेबल बनेगा, लेकिन वह कफ़न ओढ़कर घर लौटा। आज जितिया का पर्व है, इस पर्व पर माँ अपने बच्चों के लिए निर्जला व्रत रख रही है। जिनका बेटा नौकरी के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गया, उनके घर में यह त्योहार कैसे मनाया जा रहा होगा?

भाजपा नेता ने कहा कि इस सरकार ने बोकारो का विकास रोक दिया है। हवाई अड्डे के लिए अड़ंगा लगाया जा रहा है। मैं आपको वचन देता हूं कि भाजपा की सरकार बनने के तीन महीने के अंदर यहाँ का हवाई अड्डा प्रारंभ हो जाएगा।

शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड में घुसपैठियों के बढ़ते प्रभाव पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, विदेशी घुसपैठियों के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं और उनका इस्तेमाल वोटों के लिए हो रहा है। झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी की सरकार फिर आई तो कई इलाके घुसपैठियों से भर जाएंगे। भाजपा की सरकार आने पर एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा।

केन्द्रीय मंत्री शिवराज ने महिलाओं और युवाओं के मुद्दे पर कहा कि झारखंड में रोटी, बेटी और माटी संकट में हैं। हमने मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बहनों के खातों में पैसे डाले हैं, लेकिन यहाँ हेमंत सोरेन ने केवल वादे किए हैं। चूल्हा भत्ता के तहत 2 हजार रुपये देने का ऐलान किया था, लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला। चुनाव के समय हेमंत सरकार 1000 रुपये देने का दिखावा कर रही है।

शिवराज ने कहा कि भाजपा की सरकार आने पर 2.87 लाख रिक्त पदों को भरने का निर्णय पहली कैबिनेट में लिया जाएगा। इसके लिए एक कैलेंडर तैयार किया जाएगा ताकि युवाओं को रोजगार का अवसर मिले। उन्होंने सभा के अंत में जनता से आग्रह किया कि वे इस सरकार को उखाड़ फेंकें और भाजपा की सरकार बनाएं, जो झारखंड को समृद्धि और न्याय दिलाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story