लोकसभा का यह चुनाव शिक्षा, स्वास्थ और न्याय का चुनाव: तेजस्वी यादव
हजारीबाग (झारखंड), 15 मई (हि.स.)। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश भाई पटेल के पक्ष में छड़वा मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से जय प्रकाश भाई पटेल को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने भी हाथों को उठाकर समर्थन दिया।
तेजस्वी यादव ने देसी स्टाइल में मंच के सामने कुर्सी लगाकर लोगों के साथ संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी झारखण्ड के दौरे पर भी आये थे लेकिन कुछ बताया नहीं कि अगले पांच साल में क्या करेंगे। बस इधर-उधर और दूसरों की बात करके वापस चले गए। हम यहां पढ़ाई-लिखाई, सिंचाई-कमाई की बात करने आये हैं। युवाओं को रोजगार देने आए हैं। हम कल भी इसी की बात करते थे और इसी की करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि लोकसभा का यह चुनाव शिक्षा, स्वास्थ और न्याय का चुनाव है। समझदारी के साथ काम लीजिये और इंडिया गठबंधन को जिताइये। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज करते हुए कहा कि इनके झूठ में देश अब और नहीं फंसेगा।
इस मौके पर बरही विधायक उमाशंकर अकेला, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी, रामगढ़ जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, आरजेडी जिला अध्यक्ष चरका यादव, कांग्रेस ओबीसी प्रदेश महासचिव कोमल कुमारी, प्रदेश सचिव रेणु देवी सहित सैंकड़ो की संख्या में इंडिया गठबंधन के सक्रिय कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।