झारखंड के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
झारखंड के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल से की मुलाकात


नई दिल्ली, 03 सितंबर (हि.स.)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दाैरान हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी साथ थीं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुलाकात मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर हुई। वहां पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी माैजूद थे। इस बैठक में तीनों नेताओं के बीच लंबी चर्चा हुई।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साेशल मीडिया एक्स पर अपनी पाेस्ट में कहा, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ शिष्टाचार मुलाकात हुई।‘‘ दिल्ली के कनॉट प्लेस में बंगला साहिब रोड पर नया झारखंड भवन बनाया गया है। इसमें 50 अतिथि कक्ष हैं। इस भवन के उद्घाटन के लिए सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली पहुंचे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story