भाजपा ने बनाया डॉ प्रदीप वर्मा को झारखंड से राज्यसभा का उम्मीदवार
नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने डॉ प्रदीप वर्मा को झारखंड से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।
शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि केन्द्रीय चुनाव समिति ने झारखंड में होने वाले आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए एक डॉ. प्रदीप वर्मा के नाम पर स्वीकृति प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि कि झारखंड में 21 मार्च को दो सीटों के लिए राज्यसभा का चुनाव होना है। इसकी अधिसूचना चार मार्च को जारी की गयी थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।