राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गुमला प्रशासन अलर्ट,आईजी ने लिया सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा

WhatsApp Channel Join Now

गुमला, 22 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगामी 30 दिसंबर को गुमला आगमन को लेकर जिले में विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल मैनुअल में अंकित दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सोमवार को उच्चस्तरीय निरीक्षण एवं समीक्षा की गई। इस क्रम में वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल और प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मनोज कौशिक गुमला पहुंचे।

दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए राष्ट्रपति आगमन से जुड़ी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित, पुलिस अधीक्षक हरीश बिन ज़मां, अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक, निदेशक डीआरडीए विद्या भूषण, डीसीएलआर राजीव कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

अधिकारियों ने रायडीह प्रखंड अंतर्गत मांझाटोली क्षेत्र में राष्ट्रपति के संभावित आगमन मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान हेलीपैड, मुख्य कार्यक्रम स्थल, आगमन एवं प्रस्थान स्थल, माल्यार्पण स्थल, प्रतीक्षा स्थल सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं का बारीकी से जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, आपात सेवाओं की उपलब्धता तथा विभिन्न विभागों के बीच समन्वय तंत्र की गहन समीक्षा की गई। सचिव अमिताभ कौशल और आईजी मनोज कौशिक ने सभी कार्यक्रम स्थलों का संयुक्त रूप से अवलोकन करते हुए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति के आगमन पर प्रस्तावित मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शिवशंकर उरांव, अध्यक्ष, पंखराज साहेब कार्तिक स्वायत्तशासी विश्वविद्यालय निर्माण समिति सह पूर्व विधायक द्वारा किया जा रहा है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरि ॐ सुधांशु सुधांशु

Share this story