(अपडेट ) झारखंड के लातेहार में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट ) झारखंड के लातेहार में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल


लातेहार, 18 जनवरी (हि.स.)। झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र स्थित ओरसा घाटी के पास रविवार को हुई एक दर्दनाक बस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

लातेहार पुलिस एवं प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों में शांति देवी (45), प्रेमा देवी (35), सीता देवी (40), सोनमती देवी (42) और सुखना भुइयां (40) शामिल हैं, जिनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। वहीं विजय भुइयां की मौत इलाज के दौरान हुई। सभी मृतक छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के निवासी थे।

घायलों में से 32 लोगों को रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर किया जा चुका है, जबकि शेष घायलों को भी चरणबद्ध तरीके से रिम्स भेजने की प्रक्रिया जारी है। कुछ घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, एक आरक्षित बस में लगभग 85 लोग सवार थे, जो छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से लातेहार जिले के लोध गांव एक युवक की सगाई समारोह में शामिल होने आ रहे थे। इसी दौरान ओरसा घाटी के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस में सवार लगभग सभी यात्री घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एंबुलेंस और स्थानीय वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं बस में फंसे यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे ने बताया कि पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि छठे व्यक्ति की मौत की आधिकारिक पुष्टि की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज के लिए आसपास के प्रखंडों से चिकित्सकों को बुलाया गया है। इसके अलावा गुमला जिले से भी चिकित्सीय सहायता मांगी गई है, जबकि छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों से चिकित्सकों की एक टीम एंबुलेंस के साथ सहायता के लिए पहुंची है।

-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार

Share this story