जदयू एमएलसी दिनेश और लोजपा आर सांसद वीना देवी के पुत्र की सड़क दुघर्टना में मौत

WhatsApp Channel Join Now
जदयू एमएलसी दिनेश और लोजपा आर सांसद वीना देवी के पुत्र की सड़क दुघर्टना में मौत


पटना/मुजफ्फरपुर, 23 सितम्बर (हि.स.) जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह और वैशाली से लोजपा (आर) की सांसद वीना सिंह के पुत्र छोटू सिंह की सड़क दुर्घटना में सोमवार देर शाम मौत हो गयी है।

घटना जैतपुर ओपी के पोखरैरा गांव की है जहां अज्ञात वाहन ने छोटू सिंह को रौंद दिया ।जिससे राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस के मुताबिक बुलेट बाइक से छोटू सिंह कही जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने कुचल डाला। घटनास्थल पर बाइक और छोटू सिंह का क्षत-विक्षत शव पाया गया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जैतपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। घटना की पुष्टि सरैया के डीएसपी कुमार चंदन ने की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story