लोकसभा में दिलेश्वर कामत और राज्यसभा में संजय झा बने जदयू संसदीय दल के नेता
पटना, 25 जून (हि.स.)। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेताओं के नाम का एलान किया। लोकसभा में दिलेश्वर कामत को और राज्यसभा में संजय झा को जदयू संसदीय दल का नेता चुना गया है।
अति पिछड़ी जाति से आने वाले दिलेश्वर कामत लगातार दूसरी बार सांसद चुने गये हैं। वे बिहार सरकार में मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के बेहद नजदीकी माने जाते हैं। दिलेश्वर कामत जदयू के टिकट पर वर्ष 2019 में सुपौल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार सत्रहवीं लोकसभा के सांसद निर्वाचित हुए थे। इस बार के लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार उन्होंने जीत हासिल की। अब नीतीश ने उन्हें खास जिम्मेदारी देते हुए लोकसभा में जदयू संसदीय दल का नेता घोषित किया है।
राज्यसभा में संजय झा को जदयू संसदीय दल का नेता बनाया गया है। संजय झा बिहार सरकार में मंत्री रहे हैं।वे पहली बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। संजय झा केंद्र सरकार में मंत्री पद के दावेदार थे लेकिन पार्टी को सिर्फ दो ही मंत्री पद मिलने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।