जेडीएस के सोशल मीडिया उपाध्यक्ष ने पार्टी नेता कुमारस्वामी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
बेंगलुरु , 3 अक्टूबर (हि.स.)। कर्नाटक की क्षेत्रीय पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल जनता दल(एस) के सोशल मीडिया उपाध्यक्ष विजय टाटा ने बेंगलुरु के अमृतहल्ली पुलिस स्टेशन में अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
टाटा ने आरोप लगाया है कि जेडीएस नेता एवं केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी और एमएलसी के रमेश गौड़ा पर 50 करोड़ रुपये मांगने और जान से मारने की धमकी दी है । उन्होंने सरकार से अपने लिए सुरक्षा की भी मांग की है।
विजय टाटा ने बताया कि जेडीएस नेता रमेश गौड़ा उनके घर आए थे । उन्होंने उनसे चन्नापटना उपचुनाव के लिए 50 करोड़ रुपये की मांग की । उन्हें चेतावनी दी कि अगर पैसों का इंतजाम नहीं हुआ तो विजय के लिए बंगलूरू में रहना और रियल एस्टेट का बिजनेस चलाना मुश्किल हो जाएगा ।
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।