जेडीयू नेता केसी त्यागी ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाए जाने की सराहना की

WhatsApp Channel Join Now
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाए जाने की सराहना की


नई दिल्ली, 12 जुलाई (हि.स.)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता केसी त्यागी ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की है।

त्यागी ने शुक्रवार काे यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि हम केंद्र सरकार के इस फैसले की सराहना करते हैं। उन्हाेंने आगे कहा कि वह भी आपातकाल के दौरान जेल गए थे ।मीडिया से बातचीत के दाैरान केसी त्यागी ने आपातकाल के दाैरान जेल में रहने के अनुभव भी साझा किये।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story