एनडीए के साथ ही बना रहेगा जनता दल यूनाईटेड : केसी त्यागी

एनडीए के साथ ही बना रहेगा जनता दल यूनाईटेड : केसी त्यागी
WhatsApp Channel Join Now
एनडीए के साथ ही बना रहेगा जनता दल यूनाईटेड : केसी त्यागी


नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। स्थानीय कंस्टीट्यूशन क्लब में जनता दल यूनाईटेड (जदयू) की कार्यकारिणी की बैठक के बाद जदयू ने एनडीए के साथ बने रहने की बात दोहराई है।

बैठक से बाहर आने के बाद जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते कहा कि जदयू एनडीए के साथ ही बना रहेगा। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में इस बात की घोषणा के साथ ही अफवाहों पर विराम लग गया है।

जदयू प्रवक्ता त्यागी ने कहा कि जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने घोषणा की कि अब वे हमेशा एनडीए का हिस्सा रहेंगे। यहां पर उन्होंने यह भी कहा कि बिहार हाई कोर्ट द्वारा रोके गए आरक्षण को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। इसके साथ हम राज्य के विशेष दर्जे और आर्थिक पैकेज के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।

वहीं जदयू के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, उस पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न राज्यों में होने वाले चुनावों में वहां के लोगों से बात की जाएगी और खासकर झारखंड में पार्टी चुनाव लड़ेगी। इसके लिए हम भारतीय जनता पार्टी से भी बात करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि सिंह/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story