सीबीआई ने जम्मू में घूसखाेरी के आराेप में पटवारी, बिचाैलिये व प्रॉपर्टी डीलर सहित तीन काे किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सीबीआई ने जम्मू में घूसखाेरी के आराेप में पटवारी, बिचाैलिये व प्रॉपर्टी डीलर सहित तीन काे किया गिरफ्तार


नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उधमपुर (जम्मू) में घूसखाेरी के आराेप में तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के मुताबिक सबसे पहले रंगे हाथाें बिचाैलिये व प्रॉपर्टी डीलर काे पकड़ा गया। बाद में रिले-ट्रिपल-ट्रैप के तहत पटवारी काे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आराेपिताें में तहसील व जिला उधमपुर का प्रॉपर्टी डीलर मो. आरिफ, कटरा, हलका साेल का पटवारी. मो.यूसुफ शाह और एक बिचाैलिया परवेज अख्तर शामिल है, यह तहसील डंसल स्थित झज्जर कोटली का निवासी है। सीबीआई ने

बुधवार काे यह जानकारी दी।

सीबीआई के मुताबिक शिकायतकर्ता के पिता द्वारा (प्रॉपर्टी डीलर से) खरीदी जा रही संपत्ति की फर्द जारी करने के लिए शिकायतकर्ता से पटवारी की ओर से 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायतकर्ता से यह रकम लेते हुए

सीबीआई की टीम ने प्रॉपर्टी डीलर बिचाैलिये काे दबाेच लिया।

सीबीआई के मुताबिक बाद में सीबीआई की टीम ने रिले-ट्रिपल-ट्रैप के तहत बिचाैलिये से रिश्वत लेते हुए पटवारी काे पकड़ लिया। सीबीआई ने आरोपिताें के आवासीय परिसरों की भी तलाशी ली।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story