जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 29 उम्मीदवारों की तीसरी सूची

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 29 उम्मीदवारों की तीसरी सूची


जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 29 उम्मीदवारों की तीसरी सूची


जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 29 उम्मीदवारों की तीसरी सूची


नई दिल्ली, 27 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 29 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस सूची में दूसरे चरण के 10 उम्मीदवार, तो तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।इससे पूर्व साेमवार काे भाजपा ने राज्य के पहले चरण के चुनाव के लिए जारी अपनी पहली सूची में 15 व दूसरी में 01 नामाें के साथ 16 उम्मीदवाराें की घाेषणा की थी।

भाजपा द्वारा चुनाव के दूसरे चरण की सूची में हब्बाकदल से अशोक भट्ट को उम्मीदवार बनाया है। श्री माता वैष्णों देवी विधानसभा क्षेत्र से बलदेव राज शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। कालाकोट-सुंदरबनी से ठाकुर रणधीर सिंह के नाम शामिल हैं। वहीं, तीसरे चरण के चुनाव के लिए भाजपा की तीसरी सूची में बिलावर से सतीश वर्मा, रामनगर से सुनील भारद्वाज, उधमपुर पश्चिम से पवन गुप्ता, नगरोटा से डॉ. देवेन्द्र सिंह राणा, जम्मू पश्चिम से अरिवंद सिंह राणा के नाम शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story