जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी बसपा: मायावती

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी बसपा: मायावती


लखनऊ, 16 अगस्त (हि.स.)। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लम्बे इंतजार के बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा आम चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा का स्वागत है।

मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव की अहम भूमिका जिससे बहुत सारी समस्याओं का समाधान संभव है। अतः लम्बे इंतज़ार के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा आमचुनाव के लिए आज तिथि की घोषणा का स्वागत, ताकि वहाँ संविधान के हिसाब से राजनीतिक व लोकतांत्रिक गतिविधियाँ जड़ पकड़ सकें। बसपा यह चुनाव अकेले लड़ेगी।

हरियाणा राज्य में एक चरण में होने वाले विधानसभा आमचुनाव का भी स्वागत है। यहां बसपा का इण्डियन नेशनल लोकदल के साथ मजबूत गठबंधन पहले से जमीन पर सक्रिय है, जिसका संकल्प पूरी दमदारी के साथ यह चनाव लड़कर खुद अपनी गठबंधन की सरकार बनाने का है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story