पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय का करनाल में हुआ अंतिम संस्कार

WhatsApp Channel Join Now
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय का करनाल में हुआ अंतिम संस्कार


पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय का करनाल में हुआ अंतिम संस्कार


चंडीगढ़, 23 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का बुधवार की देर शाम करनाल में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

हरियाणा पुलिस एवं भारतीय नौसेना के जवानों ने उन्हें सलामी दी। विनय नरवाल की बहन सृष्टि ने उन्हें मुखाग्नि दी। इससे पहले बहन ने अर्थी को कंधा भी दिया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मृतक लेफ्टिनेंट विनय के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मृतक के परिजनों से मिले।

विनय नरवाल की शादी 16 अप्रैल को गुरुग्राम की हिमांशी से हुई थी और वे हनीमून के लिए कश्मीर गए थे। 21 अप्रैल को वे पहलगाम पहुंचे और अगले दिन हुए आतंकी हमले में मारे गए। उनकी पत्नी हिमांशी ने पार्थिव शरीर से लिपटकर आई एम प्राउड ऑफ यू कहते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी।

मृतक विनय के दादा हवा सिंह, जो स्वयं बीएसएफ और हरियाणा पुलिस में सेवा दे चुके हैं, ने कहा, काश यूरोप का वीजा मिल जाता, तो आज विनय हमारे बीच होता। विनय का जन्मदिन 1 मई को था और 3 मई को उन्हें कोच्चि में ड्यूटी पर लौटना था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story