मौलाना मोहम्मद फारूक के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग
- जमीअत उलमा-ए-हिंद के महासचिव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला
नई दिल्ली/प्रतापगढ़, 10 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जमीअत उलमा प्रतापगढ़ जिला के सचिव मौलाना फारूक कासमी की नृशंस हत्या के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए एवं उनके परिजनों को सुरक्षा प्रदान की जाए। इसके साथ ही उनके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। इन मांगों के साथ जमीअत उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रतापगढ़ के डीएम संजीव रंजन से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने सवाल उठाया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी में इतनी देरी क्यों हो रही है और उनके भागने की जगह तक पुलिस की पहुंच क्यों नहीं हो पा रही है। डीएम ने जवाब दिया कि वह अतिशीघ्र ही पकड़े जाएंगे। ज्ञात हो कि हत्यारे ने अपने घर बुला कर दिवंगत मौलाना पर पीछे से हमला किया और उनके चेहरे पर गहरी चोट पहुंचाई। प्रतिनिधिमंडल को डीएम और पुलिस कप्तान ने आश्वासन दिया कि अपराधियों के विरुध्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अन्य मांगों पर भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इससे पूर्व जमीअत उलमा-ए-हिंद के महासचिव सोनपुर गांव पहुंचे और वहां परिजनों विशेष रूप से दिवंगत मौलाना के सुपुत्रों मुफ्ती मामून, मुफ्ती अरशद कासमी और मौलाना असद कासमी आदि से मुलाकात कर जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी का शोक पत्र सौंपा और परिजनों को सांत्वना दी। पत्र में मौलाना मदनी ने आश्वासन दिया है कि जमीअत उलमा के सेवक इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने जनाज़ा की नमाज से पूर्व संबोधन में लोगों से संयम बरतने की अपील की। दारुल उलूम देवबंद के नायब मोहतमिम मौलाना मुफ्ती राशिद कासमी ने नमाज़े जनाज़ा पढ़ाई जिसमें दस हजार लोगों ने हिस्सा लिया।
जमीअत के महासचिव के साथ प्रतिनिधिमंडल में सैयद हुसैन हाशमी कोषाध्यक्ष जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश, मौलाना जमाल कासमी महासचिव जमीअत उलमा बाराबांकी, मौलाना मेराज अहमद कासमी महासचिव जमीअत उलमा देवरिया, वसी अहमद लखनऊ इत्यादि उपस्थित रहे। केंद्रीय और प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ-साथ जमीअत के स्थानीय पदाधिकारी, विशेषकर जमीअत उलमा प्रतापगढ़ के अध्यक्ष मुफ्ती जमीलुर्रहमान, मौलाना अब्दुल्ला कासमी, मौलाना वकील अहमद, मौलाना असरार, मौलाना ताजदार, हाफिज जमीरुद्दीन उपस्थित रहे। जनाजे की नमाज में बिना किसी भेदभाव के मदरसों के पदाधिकारियों और शिक्षकों ने हजारों की संख्या में भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहम्मद शहजाद/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।