मुंबई के जलगांव में कार खाई में गिरी, चार लोगों की मौत, 7 लोग घायल
मुंबई, 27 नवंबर (हि.स.)। जलगांव जिले के चालीसगांव में स्थित कन्नड घाट पर सोमवार को तड़के एक कार खाई में गिरने से चार की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं, एक 8 साल की बच्ची और एक पुरुष हैं। सभी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है।
पुलिस के अनुसार मालेगांव से कुछ लोग रविवार को अक्कलकोट देव दर्शन के लिए गए थे। लौटते समय आज तड़के कन्नड़ घाट पर उनकी कार घने कोहरे और अंधेरे के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से खाई में गिर गई। इस घटना में प्रकाश गुलाबराव शिर्के (उम्र 65) शिलाबाई प्रकाश शिर्के (उम्र 60) वैशाली धर्मेंद्र सूर्यवंशी (उम्र 35) पूर्वा गणेश देशमुख (उम्र 8) की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने अनुज सूर्यवंशी (उम्र 20), जयेश सूर्यवंशी (उम्र 20), सिद्धेस पवार, (उम्र 12), कृष्णा शिर्के (उम्र 4), रूपाली देशमुख (उम्र 30), पुष्पा पवार (उम्र 35), ड्राइवर अभय पोपटराव जैन (उम्र 50) को घायलावस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। इस घटना की छानबीन पुलिस कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।