यूक्रेन के विदेश मंत्री ने जयशंकर से बात की

WhatsApp Channel Join Now
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने जयशंकर से बात की


नई दिल्ली, 19 सितंबर (हि.स.)। यूक्रेन के नवनियुक्त विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने गुरुवार को टेलीफोन पर अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से बात की।

एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा, “आज नए यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा से बात की। उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

उधर, यूक्रेन के विदेश मंत्री ने एक्स पर लिखा, “मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कीव की ऐतिहासिक यात्रा और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ उनकी बैठक के बारे में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से बात की। हम सहयोग के सभी आशाजनक क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए। हमने यूएनजीए से पहले विचारों का आदान-प्रदान किया और राजनीतिक वार्ता में अगले कदमों का समन्वय किया।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story