जैसलमेर सीमा पर बीएसएफ जवानों ने रंगों का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया

WhatsApp Channel Join Now
जैसलमेर सीमा पर बीएसएफ जवानों ने रंगों का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया


जैसलमेर सीमा पर बीएसएफ जवानों ने रंगों का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया


जैसलमेर, 13 मार्च (हि.स.)। जैसलमेर स्थित सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गुरुवार को होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। सीमा पर ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक सरोकार निभाते हुए बल के जवानों ने एक दूसरे को रंग लगाकर और मुंह मीठा कर होली की शुभकामनाएं दीं।

जैसलमेर स्थित बीएसएफ सेक्टर नार्थ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली के पर्व पर हर्षोल्लास के साथ ही लोगों में एक नया जोश का संचार होता है। जहां तक सीमाओं की बात है, तो हमारा प्रथम कर्तव्य सीमाओं की रक्षा करना है। हर दिन चौबीसों घंटे तीन सौ पैंसठ दिन हम सीमाओं की रक्षा करते हैं। हमारे लोग जो सीमाओं पर खड़े रहते हैं, ड्यूटी पर समझौते का तो सवाल ही नहीं उठता, लेकिन पर्व भी हम उतने ही जोश के साथ मनाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर

Share this story